​सोनभद्र : विवेकानंद प्रा. विद्यालय शक्तिनगर में छठवें ​दिवस की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न

​सोनभद्र : विवेकानंद प्रा. विद्यालय शक्तिनगर में छठवें ​दिवस की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न
सोनभद्र। विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर में मंगलवार को छठवें ​दिवस की वार्षिक परीक्षा सकुशल सम्पन्न  हो रही है। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख श्री संजय कुमार सिंह जी ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन कर रहे है। सभी आचार्यों ने इस परीक्षा में अपना सहयोग प्रदान दे रहे है।