सोनभद्र। सरस्वती पूजनोत्सव सम्पन्न- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि.ओबरा सोनभद्र में सरस्वती पूजानोत्सव एवम् विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यजमान श्री उमा शंकर जायसवाल जी सपत्नीक पूजन कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री वंशधारी जी ने अभ्यागतों आदि के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।।