मुरादाबाद : कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए संघ के कार्यकर्ता

संघ के प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक रितेश गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख कमल कांत राय, विभाग समन्वयक महेश चंद्र, महानगर सह कार्यवाह विपिन कुमार एवं समाज सेवी शरद शामिल रहे। इस अवसर पर कोविड अस्पतालों में बेड के बेहतर प्रबंधन, आइअएमए की सहायता से कुछ और नर्सिंग होम्स को जोड़ने, कोरोना से संबंधित जांच, दवाइयां, आक्सीजन की आपूर्ति पर चर्चा की। इनके मूल्य को नियंत्रित रखने पर भी विचार विमर्श किया गया। भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे मंडी समिति सब्जी मंडी से संक्रमण फैलने के दृष्टिगत वहां बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई। संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का भी विषय रखा। मंडलायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि यथाशक्ति कोरोना जनित परिस्थितियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने में सफल होंगे।