महाराजगंज : जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रदेश की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न
महाराजगंज। जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रदेश के प्रदेश मंत्री श्रद्धेय अवधनारायण मिश्र जी एवँ प्रदेश निरीक्षक आदरणीय शिवाजी राय ने गोरखपुर सम्भाग के जनपद गोरखपुर, महराजगंज एवँ देवरिया के जिला मंत्री, ज़िला प्रमुख तथा संकुल प्रमुखों के साथ दिनाँक 09-6-2021को वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रदेश निरीक्षक ने विद्या भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से क्षेत्र, परिवार का कुशल क्षेम पूछा तथा कोरोना से प्रभावित कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना प्रकट की।
प्रदेश मंत्री जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए 'कोरोना के गाईड लाईन का पालन एवं बचाव ही इलाज़ है' का संदेश जन जन तक पहुंचानें के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। साथ ही प्रान्त, ज़िले की प्रचारटोली तथा सोशल मीडिया प्रमुखों के माध्यम से कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के उपाय को विद्यालयों के द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने पर बल दिया। सभी का वैक्सिनेशन हो इसके लिए भी हम लोगों को जन जन को जागरूक करना चाहिए। शैक्षिक प्रमुख श्री चंद्रमणि ओझा जी ने बच्चों के ऑनलाइन शिक्षण को और प्रभावी बनाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि इसके लिए हमें अपने प्रधानाचार्य, आचार्य को प्रशिक्षित एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है।
प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख/सम्भाग निरीक्षक गोरखपुर श्री बृजराज मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अध्ययन तथा उसके अनुरूप शिक्षण कार्य करने हेतु कैसे तज्ञ हों इसके प्रशिक्षण योजना पर प्रकाश डालते हुए बैठक में उपस्थित बंधुओं का आभार ज्ञापित किया। मंगलमंत्र के साथ बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में जिला मंत्री श्री नमोनारायण मिश्र,श्री चन्द्रमणि ओझा ज़िला प्रमुख श्री अनिल चौबे, श्री सन्तोष दुबे, श्री त्रिपुरारी मणि, श्री दिनेश दुबे संकुल प्रमुख श्री प्रद्युम्न मिश्र, श्री मनीष पाण्डेय श्री चन्द्रसेन लाल,श्री विष्णु तिवारी एवं श्री प्रताप आदित्य पाण्डेय ,श्री अम्बरीश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। ऑनलाईन बैठक कराने में श्री सुनील पाण्डेय का तकनीकी सहयोग रहा।