प्रयागराज : ज्वाला देवी सिविल लाइन्स में हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सुन्दरकाण्ड पाठ में अपने घरों पर रहते हुये ऑनलाइन सहभागिता की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नये सत्र में हमें नयें लक्ष्यों का निर्धारण करके उसकी प्राप्ति हेतु प्रारंभ से ही अथक एवं निष्ठापूर्वक परिश्रम करना होगा जिससे की हम अपने विद्यालय का न केवल शहर अपितु पूरे राज्य एवं राष्ट्र में एक कीर्तिमान स्थापित कर सकें, साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से विद्यालय का पठन पाठन अवरूद्व न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है।
इन कक्षाओं को सुचारू रूप से क्रियांनवयन हो सके इसके लिए सभी विषयाचार्यों ने पूर्णरूप से तैयारी की। इस कार्य की सफलता के लिए छात्र, अभिभावक एवं आचार्यों के मध्य निर्विघ्नतापूर्वक समन्वय बना रहना चाहिए तभी छात्र का सर्वांगीण विकास संभव हैं जिसके द्वारा वह समाज एवं राष्ट्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख श्री जगदीश सिंह , शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री सुमन्त पाण्डेय, श्री दीपक यादव, श्री राकेश सिंह, श्री सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, श्री पवन दीक्षित, श्री अरिमर्दन सिंह, श्री सरोज दुबे, श्री सन्दीप गुप्ता, श्री अभय त्रिपाठी, श्री प्रभाकर सिंह, श्री गणेशजी, श्री शत्रुध्न सिंह, श्री रत्नेश चतुर्वेदी, श्री नागेन्द्र राय, श्री सन्तोष पाण्डेय, श्री सुनील ओझा, श्री श्री विजय मौर्य एवं दोनो विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु एवं आचार्या बहिने उपस्थित रहे।