सिद्धार्थनगर : रघुवर प्रसाद जायसवाल स. बा. इं. कॉ. तेतरी बाजार में तीन दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का समापन
इस कार्यक्रम का संचालन सीता जी ने किया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन बहनों ने भी प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान जी ने आज के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बच्चों से परिचय कराया तथा उनके द्वारा किए गए योग को बच्चों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी एवं करोना की महामारी के दौर में स्वस्थ एवं निरोगी रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारी गण ने योग दिवस के उपलक्ष में योग किया। जिसमें मुख्य योग शिक्षक के रूप में आचार्य श्री देवी प्रसाद जी एवं श्री बृजकिशोर मणि जी ने प्रमुख भूमिका निभाई। विश्व योग दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्री योगेश जी ने गूगल मीट के द्वारा ऑनलाइन बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा योग को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।