कन्नौज । सरस्वती शिशु मंदिर पकड़िया टोला में 22 फरवरी, सोमवार को पद्मश्री से सम्मानित राष्ट्रकवि श्री सोहनलाल द्विवेदी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राजीव सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके बारे में बताया कि सोहन लाल द्विवेदी जी हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे। ऊर्जा और चेतना से भरपूर रचनाओं के इस रचयिता को राष्ट्रकवि की उपाधि से अलंकृत किया गया। महात्मा गांधी के दर्शन से प्रभावित, द्विवेदी जी ने बालोपयोगी रचनाएँ भी लिखीं। 1969 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया था। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य प्रेमचंद जी, सुरेश कुमार द्विवेदी तथा प्रल्हाद जी उपस्थित रहे।