लखनऊ। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सेक्टर आई जानकीपुरम में साप्ताहिक अभिभावक विद्यार्थी संपर्क अभियान प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत विद्यालय की आचार्या बहनें सभी बच्चों के घर जाकर कॉपी चेक करती हैं। उनको वंदना के बाद अध्धयन प्रारंभ करने, अनुशासन में रहने तथा कोरोना की तीसरी लहर से कैसे सावधान रह कर अध्यनरत रहना है, ये मार्गदर्शन देती हैं।