औरैया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,दिबियापुर में इंटरमीडियट एवं हाइस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार तिवारी जी एवं परीक्षा प्रमुख आचार्य श्री आशीष यादव जी ने बताया कि सत्र 2020-21 में इंटर में 159 भैया- बहन सम्मिलित हुए । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें ससम्मान प्रथम श्रेणी में 145 छात्र, प्रथम श्रेणी में 14 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें भैया कौशल कुमार ने 446/500(89.2%) अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। भैया अभय सिंह ने 440/500 (88%)अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया और भैया वंश गुप्ता ने 439/500 (87.8%) अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में 172 भैया बहिन सम्मलित हुए, जिसमे 11 भैया /बहिन 90% प्रतिशत से ऊपर, 154 ससम्मान , 7 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस खुशी के अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी भैया / बहनो को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री राघव जी ने सभी भैया बहनों, अभिभावकों को विद्यालय की प्रबंधक समिति की ओर से बहुत-बहुत बधाई दी और सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।