प्रयागराज | सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर में आज विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या चन्द्रावती मिश्रा ने शिशु से पंचम तक के भईया/बहनों को रोली चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार सिंह जी नें बच्चों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया | वन्दना के बाद सभी को प्रसाद दिया गया | इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु / भगिनी उपस्थित रहें |