गोरखपुर। सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुण्ड में आज (दिनांक 02-03-2021 को) पं. सूर्यनारायण व्यास जी की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. सरोज तिवारी ने बताया कि पण्डित सूर्यनारायण व्यास जी का जन्म 02 मार्च सन् 1902 को हुआ था। ये हिन्दी के व्यंग्यकार, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं ज्योतिर्विद थे। उन्हे साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र मे सन् 1958 मे पद्य भूषण से सम्मानित किया गया था। पं. व्यास ने 1967 में अंग्रेजो को अन्न्त काल तक जारी रखने के लिए विधेयक के रुप में अपना पद्यभूषण लौटा दिया था। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे- वे इतिहासकार ,पुरातत्ववेत्ता, क्रान्तिकारी "विक्रम" विश्वविद्यालय विक्रम कीर्ति मन्दिर सिन्धिया शोध प्रतिष्ठान और कालिदास परिषद समारोह के जनक तथा ज्योतिष एवं खगोल के अपने युग के सर्वोच्च विद्वान थे। वे महर्षि सान्दीपनी की परम्परा के वाहक थे। खगोल और ज्योतिष के अपने समय के इस असाधारण व्यक्तित्व का सम्मान लोकमान्य तिलक एवं पं. मदनमोहन मालवीय भी करते थे।