रायबरेली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। साथ ही साथ बस की भी पूजा की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती निधि द्विवेदी जी ने विश्वकर्मा पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि इंजीनियरिंग और कला के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती हैं। इस दिन ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। आज के दिन इंजीनियरिंग संस्थानों व फैक्ट्रियों, कल-कारखानों व औजारों की पूजा की जाती है।