महराजगंज : स. वि. मं. इं. कॉ. आनंदनगर में जिला स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
महराजगंज। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आनंदनगर में आज दिनांक 27/10/2021 को जिला स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह महराजगंज के आदेश के अनुपालन में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर वर्ष भर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के क्रम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आयोजक के रूप में प्रधानाचार्य श्री कामोद कुमार चतुर्वेदी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के जिला संयोजक डॉ राकेश कुमार तिवारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को अपने उदबोधन से प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभागी सिर्फ दो होते हैं , एक जीतता है दूसरा सीखता है।उसके जीवन में यदि असफलता आते हैं तो उससे उसका संघर्ष और भी बढ़ता है और निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। प्रधानाचार्य जी द्वारा अंतिम सत्र में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई । इस अवसर पर जनपद के अन्य विद्यालय के अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटरमीडिएट कॉलेज महराजगंज की छात्रा अर्पिता पटेल ने प्रथम स्थान, सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज सौंधी की छात्रा फहमिदा खाँ ने द्वितीय स्थान व डी. ए. वी. नारंग इंटर कॉलेज घुघली की छात्रा पुष्मंजली गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री गोपेश्वर प्रसाद चौबे, डॉ रामाश्रय राजभर , श्री सन्तोष कुमार सिंह, श्री यश वर्मा रहे।