जालौन : स.शि.वि.मं.इं.कॉ.उरई में मनाई गई भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी.एल.वासवानी जी की पुण्यतिथि

जालौन : स.शि.वि.मं.इं.कॉ.उरई में मनाई गई भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी.एल.वासवानी जी की पुण्यतिथि

जालौन। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर उरई में 25 नवंबर, 2021 को वंदना स्थल पर भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी यल वासवानी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यायल के प्रधानाचार्य जी ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि साधू थांवरदास लीलाराम वासवानी भारत के शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होने शिक्षा में मीरा आन्दोलन चलाया। उन्होने पुणे में साधु वासवानी मिशन की स्थापना की।