बलिया : नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जीराबस्ती में वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जीराबस्ती में 6 फरवरी 2023 को वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुन्नी देवी सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा पोखरा मऊ के प्रधानाचार्य श्री रामजन्म यादव जी,सरस्वती शिशु मन्दिर मठिया टोला मऊ के प्रधानाचार्य श्री रामदरश यादव जी एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में टी.डी. इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता एवं सरस्वती शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष श्री रामकुमार तिवारी जी उपस्थित रहे।
विद्या भारती गोरक्ष प्रान्त के संगठन मंत्री मा.रामय जी ने भी विद्यालय आकर भ्रमण किया एवं कंप्यूटर की बेला में भैया/बहनों का मार्गदर्शन किया। वन्दना सभा मे भैया/बहनों को सम्बोधित करते हुए श्री रामदरश यादव जी ने कहा कि हम सब एक ही परिवार के सदस्य है ऐसे अवसरों पर हम सब एक दूसरे को जानकर अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते है।
निरीक्षक बन्धुओ ने दिनभर विद्यालय की गतिविधियों को देखा और इस क्रम में आज छात्र सांसद, मातृ भारती, पूर्व छात्र परिषद एवं अभिभावक बन्धुओ के साथ बैठकर विद्यालय के विषय मे जानकारी प्राप्त की। यह निरीक्षण दिनाँक 6 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर समस्त आचार्य बन्धुओं एवं भैया/बहनों की उपस्थिति रही।