बलिया : नागाजी स. वि. मं. भोजापुर बैरिया में संपन्न हुई अरुण व उदय की प्रवेश परीक्षा

इस अवसर पर विद्यालय को सुन्दर चित्रकारी व रंगोली से सजाया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री आदित्य पराशर जी द्वारा संस्कृत व हिन्दी में किया गया व आचार्या श्रीमती विभा पाण्डेय जी द्वारा अंग्रेजी में किया गया। विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय जी ने सभी परीक्षार्थियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने शिक्षा के मूल को वन्दना सभा में बताया कि सांस्कृतिक शिक्षा का भैया बहनों के जीवन में क्या महत्व रखता है। विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु आचार्या भगिनी ने परीक्षा को व्यवस्थित करने में पूरी सहभागिता निभाई एवं उसे सफल किया।