जालौन : स.शि.वि.मं.इं.कॉ.राजेंद्र नगर में मनाई गई वनवासी कल्याण आश्रम के स्तंभ भीमसेन चोपड़ा की पुण्यतिथि
-1642982400.jpg)
जालौन। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजेंद्र नगर, उरई में वंदना स्थल पर वनवासी कल्याण आश्रम के स्तंभ भीमसेन चोपड़ा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय की आचार्य श्री रूप राम जी ने चोपड़ा जी के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि क्रान्तिकारी इतिहास में रुचि रखने वाला शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसने वचनेश त्रिपाठी का नाम न सुना हो। वे जीवित जाग्रत क्रान्तिकारी थे। उनकी वाणी से सतत आग बरसती थी। उनकी लेखनी सचमुच मशाल ही थी। उनके भाषण का विषय साहित्य, धर्म, संस्कृति हो या कुछ और; पर न जाने कहाँ से भगतसिंह, आजाद, बिस्मिल और सुभाष वहाँ आ जाते थे; फिर उसके बाद वे कितनी देर बोलते रहेंगे, कहना कठिन था।