प्रयागराज: ज्वाला देवी गंगापुरी में परम पूज्य डॉ राजेंद्र सिंह रज्जू भैयाजी का जन्म दिवस मनाया गया
प्रयागराज। ज्वाला देवी गंगापुरी में परम पूज्य डॉ राजेंद्र सिंह रज्जू भैया जी का जन्म दिवस पूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ उनके चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर के मनाया गया। उक्त अवसर पर श्री विजय सिंह ने रज्जू भैया के जीवन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक माननीय पूज्य डॉ राजेंद्र सिंह सर्व साधारण जन से लेकर संघ परिवार तक सभी जगह रज्जू भैया के नाम से जाने जाते थे। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र जी ने माननीय रज्जू भैया के माता जी के नाम पर स्थापित ज्वाला देवी विद्यालयों के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें ।