अयोध्या। भारत सरकार NITI आयोग के तत्वावधान में शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब (A T L) में त्रिदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। ट्रेनर श्री आशीष गुप्ता, ATL इंचार्ज श्री परमात्मादीन, श्री मुकेश तिवारी, श्री अरविन्द, सुश्री ज्योति जी सहित बाल विज्ञानी भैया/बहन नई-नई तकनीकि का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।