गोरखपुर : स. बा. वि. सूर्यकुण्ड में द्वादश की छात्रा बहनों का शुभाशीष कार्यक्रम सम्पन्न
मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में आगे बढ़ने के लिए 'कठिन परिश्रम एवं समय पालन जीवन' इन दोनों मूल्यों को अंगीकार करते हुए सतत् परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय जी ने परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र दिया और छात्रा-बहनों को आजीवन विद्यालय व्यवस्था से जुड़े रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ने बहनों को जीवन में आगे बढ़ने के साथ-साथ जीवन मूल्यों एवं संस्कारो के प्रति समर्पित रहने की बात कही। साथ ही अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरोज तिवारी ने स्वामी विवेकानन्द जी के पक्तियों को याद कराते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने पर विश्वास रखता है, वह जरुर सफल होता है।
शिशु मंदिर योजना को याद कराते हुए उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता, शिक्षक, व समाज और देश सभी का सम्मान करें। अंत में छात्रा बहनों ने अपने अनुभव कथन दिए और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रा बहनों को भारत की अस्मिता एवं अखण्डता को सर्वोपरि रखने एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से ओत-प्रोत होकर सतत् प्रयत्नशील रहने के लिए शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।