13 वीं ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन

13 वीं ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन

चंदौली। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 13 वी ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन माधव सेवा न्यास उज्जैन मध्य प्रदेश में 13 मई से 16 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के 12 खिलाड़ी अपने किक का दम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ी 12 मई को महाकाल एक्सप्रेस से उज्जैन मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। इसमें बालिका कैडेट वर्ग में रिया वर्मा 37 किग्रा, पायल कुमारी 44 किलोग्राम, काजल कुमारी 51 किलोग्राम, बालिका सीनियर वर्ग-सुधा कुमारी 53 किलोग्राम में चयनित है। बालक सब जूनियर वर्ग, नैतिक शर्मा 23 किलोग्राम, विनीत सिंह 29 किलोग्राम, निशांत कुमार 38 किलोग्राम, बालक कैडेट वर्ग -प्रियांशु चौधरी 33 किलोग्राम, बालक जूनियर वर्ग- धीरज चौहान 48 किलोग्राम, रोशन चौहान 45 किलोग्राम, बालक सीनियर वर्ग- अभय पटेल 54 किलोग्राम, साहिल कुमार 54 किलोग्राम में चयनित है। वही टीम की संचालन के लिए बालक टीम कोच के लिए दिलीप कुमार गुप्ता और बालिका टीम कोच के लिए सोनाली गुप्ता को चयनित किया गया है। बाल विद्या मंदिर ताइक्वांडो मार्शल आर्ट क्लब चतुर्भुजपुर के प्रधानाचार्य श्री उमाकांत त्रिपाठी व चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शरद प्रताप राव जी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और साथ ही सब के उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी खिलाड़ी दिन-रात कड़ी मेहनत और तकनीकी सीख रहे हैं ताकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीत सके। प्रदेश के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। उपस्थित कोच अमित मौर्य, सीमा खान ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।