प्रयागराज। सरस्वती विद्या मन्दिर इ०का०सर्वोदय नगर में आज वार्षिक परीक्षाफल का वितरण हुआ। कार्यक्रम सादे ढंग सम्पन्न हुआ, क्योंकि तीन दिन पहले विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्री राम सूरत चौहान जी का निधन हो गया था। अत: कक्ष में ही अभिभावकों को परीक्षाफल दिया गया एवं उनके द्वारा नये सत्र हेतु अभिमत भी लिए गये, इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीमान अनिल बाबू जायसवाल जी, प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार सिंह जी एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे।