बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालदेपुर की शिशु वाटिका में दिनांक २८/०४/२०२१ को प्रधानाचार्य श्री सूर्य विक्रम सिंह जी ने आचार्यों के साथ बैठक की। जिसमें कोविड-१९ महामारी से सुरक्षित रहने के लिए आचार्यों को आवश्यक दवाओं और औषधीय काढा पीने की सलाह दी गयी। विद्यालय में आचार्यों की उपस्थिति सप्ताह में दो दिन और आचार्या बहिनों की उपस्थिति एक दिन सुनिश्चित करते हुए भैया/बहनों को आनलाइन, व्हाट्सएप या विडियो बनाकर शिक्षण कार्य करते रहने को कहा गया। साथ ही भैया/बहनों और अभिभावक बन्धुओं से प्रतिदिन मोबाइल से सम्पर्क करते हुए उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते रहने की बात कही गयी। सभी की कुशलता की कामना करते हुए बैठक को सम्पन्न किया।