बलिया। परशुराम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर बिल्थरा रोड बलिया में आज मां सरस्वती पूजन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बलिया विभाग के आदरणीय विभाग प्रचारक श्रीमान श्री प्रकाश जी, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमान रमेश अग्रवाल जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेह लता जी, जिला कार्यवाह श्रीमान सतीश चंद तिवारी जी, जिला संपर्क प्रमुख श्रीमान अमित कुमार सिंह जी, नगर कार्यवाह श्रीमान संजय बरनवाल जी, सर नगर कार्यवाह श्रीमान विजय सिंह जी, आलोक सिंह जी उपस्थित रहे। सरस्वती पूजन के उपरांत मातृ सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रधानाचार्य नागेश पांडे ने अतिथियों का परिचय कराया माताओं का सुझाव प्राप्त हुआ। कोरोना महामारी से बचाव करते हुए बचाव करते हुए 1 मार्च से नन्हे-मुन्ने भैया बहनों के विद्यालय भेजने की माताओं से चर्चा हुई और माताओं ने अपने अमूल्य सुझाव भी दिए संचालन श्री सतीश जी एवं श्री संतोष जी गुप्ता ने किया। मोनिका हेमा जी कोमल जी ने माताओं से सुझाव के लिए प्रेरित किया आभार ज्ञापन श्रीमती प्रमिला जी ने किया अंत में कल्याण मंत्र के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।