सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक

सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक
सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक
सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक
सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक
सुल्तानपुर: नेताजी सुभाष स. शि. वि. मं. प्रतापपुर कमैचा में प्रधानाचार्य ने की आचार्यों के साथ की बैठक

सुल्तानपुर। विद्यालय नेताजी सुभाष सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रतापपुर कमैचा चांदा सुल्तानपुर में प्रधानाचार्य श्री  राजेंद्र प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में वरिष्ठ आचार्य के साथ  बैठक की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखने की पहल की गई।

  1. सभी को टीकाकरण के लिए जागरूक करना समाज में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करना
  2. वैक्सीन की दोनों खुराक लगने के बाद भी प्रोटोकॉल को फॉलो करना।
  3. विद्यालय खुलने के उपरांत शिक्षण कार्य दो पारियों में संपन्न हो सभी भैया बहनों के पास मास्क तथा उचित दूरी का प्रयोग करते हुए पूरी साफ सफाई का ध्यान रखे।
  4. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भैया बहनों एवं अभिभावकों को योग व्यायाम के बारे में जानकारी देना
  5. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों  से संपर्क बनाए रखना ताकि वह समय-समय पर भैया बहनों को जागरूक कर सकते हैं
  6. बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए  पहल करना।
  7. इन सब बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है