मिर्जापुर: सरस्वती शिशु मंदिर भरोह लालगंज में मनाया गया योग दिवस का कार्यक्रम
मिर्जापुर। सरस्वती शिशु मंदिर भरोह लालगंज में योग दिवस के अवसर विद्यालय में योग कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष पांडे ने सभी भैया बहनों से अपील की अपने घर पर पर रहकर योगा करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में भैया बहिनों, अभिभावकों तथा आचार्यों के साथ मिलकर सभी लोगों ने योग मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार के योग, आसन, प्राणायाम के साथ साथ सूर्य नमस्कार भी किया गया।