महराजगंज। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आनन्द नगर में आज दिनांक २१/०६/२०२१ को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं आचार्य/आचार्या बहिनों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जो कि आज के परिप्रेक्ष्य में अति आवश्यक है।' योग प्रमुख जी के द्वारा योग करवाया गया । ज़ूम एप्प पर भैया /बहिन भी जुड़े और योग का अभ्यास किये। योग दिवस के अवसर पर अर्पिता, राजन शर्मा, निहारिका शर्मा,दीपांजलि किरन, वैष्णवी, अनुष्का शर्मा, महिमा, शिवा, सपना यादव, श्रेया आदि भैया-बहिनों ने योग से समन्धित पेंटिग बनाई।