जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.सरस्वती पुरम उरई में बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.सरस्वती पुरम उरई में बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

जालौन । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सरस्वती पुरम उरई में 4 फरवरी गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया । जिसका उद्घाटन विद्यालय के कर्मठ उत्साही प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र त्रिपाठी जी ने किया । उन्होंने अपने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि खेलों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी चाहिए । इस प्रतियोगिता में इंदु पांचाल बहन विजेता रही तथा बहन गौरी सोनी उपविजेता रही । निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शारीरिक प्रमुख आचार्य श्री लालजी सिंह जी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग खेल मंत्री बहन तनिष्का मिश्रा का रहा ।