महोबा : स.बा.वि.मं.इ.कॉ.में मनाया गया राष्ट्रीय गीत रचयिता का जन्मदिवस

महोबा : स.बा.वि.मं.इ.कॉ.में मनाया गया राष्ट्रीय गीत रचयिता का जन्मदिवस
महोबा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 26 जून,शनिवार को बंकिमचंद्र जी की जयंती मनाई गयी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या जी ने   उनका जीवन परिचय इस प्रकार बताया कि बंकिमचंद्र जी देश के एक महान लेखक,कवी और पत्रकार थे। इनका नाम बंकिम चन्द्र चैटर्जी भी था। भारत के राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् को सालों पहले इनके द्वारा ही लिखा गया था। वैसे तो 1937 में वन्दे मातरम को राष्ट्रीय गीत का दर्जा मिला,लेकिन बंकिम चन्द्र जी 18 वीं शताब्दी में इसकी रचना की थी। बंगाली भाषा में लिखा यह गीत आज भी लोगों के अंदर देशभक्ति को तरोताजा कर देता है। बंगाली भाषा भारत देश में एक अभूतपूर्व स्थान देने के लिए इनका नाम प्रख्यात है।