​लखनऊ: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंदिरा नगर में याद किए गए दादा भाई नौरोजी जी

​लखनऊ: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंदिरा नगर में याद किए गए दादा भाई नौरोजी जी
लखनऊ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंदिरा नगर में दादा भाई नौरोजी जी की पुण्यतिथि पर नमन किया गया। प्रधानाचार्य जी ने कहा कि दादाभाई नौरोजी जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सबसे पहले स्वराज की मांग करने वाले नेता थे, जिनके आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर देशवासियों ने उन्हें "ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया" की संज्ञा दी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले दादाभाई नौरोजी का जन्म मुंबई (बम्बई) के एक गरीब पारसी परिवार में 4 सितंबर को हुआ था। उनके पिता का नाम नौरोजी पलांजी डोरडी तथा माता का नाम मनेखबाई था। दादाभाई केवल 4 वर्ष के थे, जब उनके पिता का देहांत हो गया। दादाभाई का पालन-पोषण उनकी माता ने किया। अनपढ़ होने के बावजूद भी उनकी माता ने उनकी पढ़ाई का विशेष ध्यान दिया। बम्बई के एल्फिंस्टोन इंस्टिट्यूट से पढ़ाई पूरी करने के बाद मात्र 27 वर्ष की उम्र में वे गणित, भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक बन गए।