सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक पूज्यनीय प्रोफ़ेसर रज्जू भैया के पुण्यतिथि पर एनसीएल ककरी परियोजना के एकता महिला मंडल की तरफ से विद्यालय के भैया बहनों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें एनसीएल ककरी के कार्मिक प्रबंधक श्री अभय कुमार सिंह जी ,भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के सचिव एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्त जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार उपाध्याय जी उपस्थित रहे। कार्मिक प्रबंधक श्री अभय कुमार सिंह जी ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भैया बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए भविष्य में अन्य पाठ्य सामग्री भी वितरित करने हेतु आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने इस पुनीत कार्य के लिए महिला मंडल और कार्मिक प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया। मां भारती के चरणों में अपना जीवन अर्पित करने वाले महान चिंतक कुशल संगठन करता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक पूजनीय प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन किया गया।