देश की बेटी संजल गावंडे : रॉकेट ब्लू ओरिजिन की टीम में निभाई अहम भूमिका

संजल फिलहाल ब्लू ओरिजन कंपनी (Blue Origin Space Company) में संजन सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम कर रही है। ब्लू ओरिजिन स्पेस कंपनी (Blue Origin Space Company) के फाउंडर अमेजन के पूर्व CEO जेब बेजोस हैं। संजल ने इस कंपनी में काम करने से पहले अमेरिका के मिशिगन, शिकागो, कैलिफोर्निया और सिएटल में भी कई कंपनियों के साथ काम करते हुए रह चुकी है। कल्याण के कोलसेवाड़ी परिसर के हनुमाननगर में जन्मीि संजल की शुरुआती पढ़ाई मॉडल स्कूल हुई है और 12वीं के बाद बिड़ला कॉलेज से पढ़ाई की।
संजल ने 2011 में मुंबई विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जीआरआई, टोफेल जैसे टफ एग्जाम पास किए और मिशिगन टेक विश्वविद्यालय, USA में MS में आवेदन किया था। सॉफ्टवेयर हार्डवेयर में संजल की अच्छी पकड़ है। ब्लू ओरिजिन (Blue Origin Space Company) द्वारा न्यू शेपर्ड मिशन के लिए संजल का चुनाव किया गया था। संजल की मां सुरेखा कहती हैं कि न्यू शेपर्ड की टीम में चुने जाने से संजल का सपना साकार हो गया।
संजल के पिता अशोक गांवडे कल्याण में डोंबिवली महापालिका में सामान्य कर्मचारी थे, वहीं मां सुरेखा एमटीएनएल में काम करती थी। संजल अपने मां-बाप की इकलौती बेटी है और बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश है।