प्रयागराज : Engage with science की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए प्रधानाचार्य श्री बांके बिहारी पांडे जी
-1626739200.jpeg)
उक्त बैठक में विद्या भारती के 11 विज्ञान क्षेत्र प्रमुख उपस्थित थे, बैठक के प्रमुख विषय इस प्रकार रहे l
1. Interactivity program with teacher and students
2.teachers conclave
3.happiness class
4.meet Guru
5. getting engaged with principal
6. master class
7.smart videos with your smartphone
8. watch science film with sarman
9.what is your EQ
10. ask the scientist
11. healthy fooding
12. chapter therapy ..
उक्त विषयों पर श्री सौरभ सेन जी ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया l मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में माननीय श्री शिव कुमार जी ने अपने विस्तृत उद्बोधन के साथ-साथ यह भी कहा कि आज हमारे विज्ञान के 11 क्षेत्र प्रमुख जुड़े हैं आगे होने वाली बैठकों में प्रांत के विज्ञान प्रमुख भी जुड़े तथा उनके साथ भी इन विषयों की चर्चा होनी चाहिए और विज्ञान प्रसार का कैलेंडर भी विद्या भारती से शेयर किया जाए तो और भी अच्छा रहे l उपस्थित लोगों में श्री राजाराम शर्मा जी ,श्री तपन शर्मा जी एवं श्री बांके बिहारी पांडे जी सहित सभी क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख उपस्थित रहे l श्री नागेंद्र पांडे जी ने सभी का परिचय कराया, स्वागत नकुल पराशर जी ने एवं पुनीत काड जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया l