गोरखपुर : स. शि. मं. व. मा. वि. सुभाषचन्द्र बोस नगर, सूर्यकुण्ड में विद्यालयी गतिविधियों का किया गया अवलोकन
गोरखपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाषचन्द्र बोस नगर, सूर्यकुण्ड में विद्यालयी गतिविधियों का अवलोकन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बिहारी विश्वकर्मा व उपप्रधानाचार्य रमेश सिंह के साथ शिक्षाविद् सदस्य सेंटड्रयूज पी.जी.कालेज में गणित विभाग के अध्यक्ष डा. कृष्णभान गुप्ता व पूर्व उपाचार्य डा. बी. एन. प्रसाद तथा स्वामी विवेकानन्द पूर्वछात्र परिषद के अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार वर्मा ने सभी कक्षा-वर्गो का उनके कक्षाचार्यो की उपस्थिति में, सभी विषयों का उनके विषय प्रमुख की उपस्थिति में व सभी आधार भूत विषयों का उनके प्रमुखों के नेतृत्व में आचार्य-आचार्या बहनों द्वारा किये गये कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान शिक्षाविदों ने कक्षा कक्ष की स्वच्छता, व्यवस्था, सज्जा, प्रलेखन का मूल्यांकन किया। उपस्थित अतिथियों ने आचार्यो से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही विद्यालय की व्यवस्था व भौतिक संसाधन एवं आचार्यो के कार्यो व पठन-पाठन की सराहना की।