लखनऊ : इकाना में ओलिंपिक के शूरवीरों का सम्मान
अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और हॉकी टीम को सम्मानित किया। कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी 19 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 01 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की गई है। बता दें कि इस कार्यक्रम में लखनऊ का एकमात्र सरकारी स्कूल ने हिस्सा लिया। बाकी प्रदेशभर के अन्य निजी विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे।