राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे नीलकंठ त्रिवेदी जी : बांके बिहारी पांडे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे नीलकंठ त्रिवेदी जी :  बांके बिहारी पांडे
प्रयागराज l रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बांके बिहारी पांडे जी ने वरिष्ठ प्रचारक नीलकंठ त्रिवेदी जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार सहित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की l उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भंडारा निवासी वरिष्ठ प्रचारक श्री नीलकंठ रामभाऊ त्रिवेदी को सब लोग ‘निलूभाऊ’ के नाम से अधिक जानते थे। उनके पिता श्री रामभाऊ त्रिवेदी संघ के सक्रिय स्वयंसेवक थे। भंडारा का संघ कार्यालय बहुत समय तक उनके घर में ही रहा। अतः वे प्रारम्भ से ही संघ कार्य में रमने लगे।निलूभाऊ बहुत साफ और व्यवस्थित ढंग से रहते थे। उनके कपड़ों पर कहीं कोई धब्बा नजर नहीं आता था। इसके बावजूद वे निर्धन और वनवासी परिवारों में जाकर बड़ी मस्ती से धरती पर बैठ जाते थे। यों तो चंद्रपुर के सीरोंचा, गढ़चिरोली आदि वनवासी क्षेत्रों में 1960-61 से ही थोड़ा संपर्क बना हुआ था; पर निलूभाऊ के कार्यकाल में वहां संघ कार्य ने गहरी जड़ें जमा लीं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनूप कुमार ,सचिन सिंह परिहार ,चंद्रशेखर सिंह, शैलेश सिंह यादव ,अभिषेक शर्मा ,पायल जायसवाल , ओंकार पांडे, संतोष कुमार तिवारी प्रथम, शैलेंद्र कुमार यादव, विद्यासागर गुप्ता, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, कुंदन कुमार ,रामचंद्र मौर्य, अभिषेक कुमार शुक्ला ,नागेंद्र कुमार शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, शंकरलाल पटेल, ऋचा गोस्वामी, दीक्षा पांडे ,अर्चना राय, किरन सिंह, जितेंद्र कुमार तिवारी, शिवजी राय ,अनिल उपाध्याय, संतोष कुमार तिवारी द्वितीय, रविंद्र कुमार द्विवेदी ,श्रवण कुमार तिवारी एवं अनुराग कुशवाहा प्रमुख रहे l