महोबा : स.वि.मं.इं.का. चरखारी में मनाई गयी पंडित दीनदयाल जी की जयंती
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने पंडित दीनदयाल जी के जीवन से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री आदरणीय श्री अनिल जी भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थी परिषद की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य आदरणीय श्री राम बहादुर जी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य आदरणीय श्री रामशरण जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय श्री छत्रसाल स्वर्णकार जी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए हम सभी से उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए पण्डित जी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।