सोनभद्र। सरस्वती शिशु मंदिर ककरी में आज दिनांक 27-9-2021 को प्रधानाचार्य जी ने मातृभारती की बहनों के साथ बैठक की। मातृभारती की बैठक में सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्भ प्रबोधन, संस्कृतिबोध परियोजना, स्वतंत्रता का अमृत उत्सव एवं समर्पण से सम्बन्धित कार्यक्रम कराने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।