प्रयागराज : संस्कार भारती के केंद्रीय महामंत्री अमीर चंद्र जी के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित

प्रयागराज : संस्कार भारती के केंद्रीय महामंत्री अमीर चंद्र जी के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित
प्रयागराजl रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बांके बिहारी पांडे जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा संस्कार भारती के केंद्रीय महामंत्री श्री अमीर चंद्र जी के असामयिक निधन पर विद्यालय परिवार सहित हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l

संगीता चार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि संस्कार भारतीय के अखिल भारतीय महामंत्री अमीर चंद जी का शनिवार देर शाम 7:26 पर अरुणाचल अरुणाचल प्रदेश में निधन हुआ था l हनुमानगंज में जन्मे अमीर चंद जी 1981 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने 1985 में आजमगढ़ में संघ के तहसील प्रचारक बने तत्पश्चात 1987 में संस्कार भारती में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली उसके बाद से ही संस्कार भारती के विभिन्न दायित्व पर रहते हुए वर्तमान में अखिल भारतीय महामंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। वर्तमान में उनका केंद्र दिल्ली था, अनेक वर्षों तक पूर्वांचल भारत में रहकर संस्कार भारती के कार्य विस्तार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, पूर्वोत्तर भारत की यात्रा में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 18 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।

     हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनूप कुमार ,सचिन सिंह परिहार ,चंद्रशेखर सिंह, शैलेश सिंह यादव ,अभिषेक शर्मा ,पायल जायसवाल , ओंकार पांडे, संतोष कुमार तिवारी प्रथम, शैलेंद्र कुमार यादव, विद्यासागर गुप्ता, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, कुंदन कुमार ,रामचंद्र मौर्य, अभिषेक कुमार शुक्ला ,नागेंद्र कुमार शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, शंकरलाल पटेल, ऋचा गोस्वामी, दीक्षा पांडे ,अर्चना राय, किरन सिंह, जितेंद्र कुमार तिवारी, शिवजी राय ,अनिल उपाध्याय, संतोष कुमार तिवारी द्वितीय, रविंद्र कुमार द्विवेदी ,श्रवण कुमार तिवारी एवं अनुराग कुशवाहा प्रमुख रहे l