गोरखपुर। संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुर में आज वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यालय के कक्षा शिशु से अष्ट्म तक के भैया /बहनों सम्मिलित हुए। आज कक्षा शिशु से षष्ट् तक अंग्रेजी, सप्तम हिन्दी एवं अष्टम में विज्ञान की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।