बलिया : नागाजी स. शि. मं. मठ नागाजी भृगु आश्रम में मनाया गया 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बलिया। 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश्रम के प्रागण में मंगलवार (21 जून 2022) को 'मानवता के लिए योग' थीम पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य श्रीमान मनीराम मिश्र जी ने योग के महत्व विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
श्रीमान मनीराम मिश्र जी ने बताया कि योग एक ऐसी विधा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। योगाचार्य जी ने सभी को विभिन्न प्रकार के योग के बारे में बताया। सभी ने उनके निर्देशानुसार योग का अभ्यास किया। इस अवसर पर अतिथियों का परिचय विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री बजरंग प्रताप सिंह जी ने करवाया। संगिताचार्य जी ने वंदना सम्पन्न करवाई। कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।