जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.झांसी रोड, उरई के छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.झांसी रोड, उरई के छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.झांसी रोड, उरई के छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.झांसी रोड, उरई के छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जालौन : स.वि.मं.इं.कॉ.झांसी रोड, उरई के छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जालौन। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झांसी रोड, उरई के वंदना सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें विद्यालय की छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी उपस्थित रही। उन्होंने छात्र संसद में चुने गए प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं अनुशासन मंत्री के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । उन्होंने कहा कि आगे चलकर यह बच्चे देश एवं समाज को एक नई दिशा देंगे विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय उत्तम शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र संसद विद्यालय को अनुशासन के साथ साथ समस्या के समाधान का उचित निर्णय लेना सिखाती है। कार्यक्रम प्रभारी अशोक द्विवेदी ने छात्र संसद की भूमिका बताई एवं कहा कि इससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा कहा कि छात्र संसद के पदाधिकारी अपने पदों की गरिमा को बनाए रखने के साथ विद्यालय विकास में हर संभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में अभय प्रताप सिंह एवं उप प्रधानमंत्री के रूप में अखिलेश यादव व अनुशासन मंत्री प्रांजली को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद श्याम के द्वारा किया गया तथा इस मौके पर अमित पाठक, विजय सक्सेना, ओमप्रकाश उदैनिया, रामबाबू स्वामी, शिव कुमार राठौर, जगत नारायण व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।