कन्नौज : कन्हैयालाल स.वि.मं.इं.कॉ.में मनाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
कन्नौज। कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेई ने की। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा,मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। हम भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कक्षा द्वादश के छात्र ऋषभ कुमार ने मतदाता जागरूकता के संबंध में भाषण प्रस्तुत किया। एकादश की छात्रा वंशिका राजपूत ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी छात्र/ छात्राओं ने एवं आचार्यों ने शपथ ली कि हम अपने घरों में पड़ोस में रहने वाले 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगो को मतदान के लिए जागरूक करेगे। विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख राहुल चंदेल जी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में भाग ले एवं हमें मतदाता होने पर गर्व महसूस होना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त भैया /बहन एवं आचार्य बंधु उपस्थित रहे।