नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के अभिषेक ने जीता गोल्ड, चंचला ने रजत

प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर बाद हुआ। इसमें देशभर के 870 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं । तीन दिनों तक यानी 15 से 17 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। झारखंड के 30 पहलवानों का दल इस प्रतियोगिता में शामिल है। बालक वर्ग में ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल इवेंट और बालिका वर्ग में सिर्फ फ्रीस्टाइल इवेंट में पहलवान शामिल हुए हैं। रांची में पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है। कुल 120 पदक दांव पर होंगे।
उल्लेखनीय है कि अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में देशभर के 870 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं।