झाँसी : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज सदर में प्रदान किया गया ए.सी. व रेफिजरेटर
झाँसी। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज सदर बाजार विद्या भारती के विद्यालयो के संस्थापक कीर्तिशेष आदरणीय हरिश्चंद्र नगरिया जी की स्मृति मे उनके पुत्र श्रीमान भानू नगरिया जी के द्वारा विद्यालय को A.C. प्रदान किया गया। इसके साथ ही ओमर वैश्य महिला मंडल सदर बाजार झाँसी के द्वारा विद्यालय को एक रेफिजरेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत अभिनन्दन एवं परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या ने किया। इस अवसर पर श्रीमान भानू नगरिया जी, श्रीमान राजपाल अरोरा जी, ओमर वैश्य, महिला मंडल की पदाधिकारी डॉ रेनू ओमर, श्रीमती शशि गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमती सीता ओमर, मंत्री श्रीमती अंकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता सहित महिला मंडल की सदस्या उपस्थित रही। कार्यक्रम मे उपस्थित विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य श्रीमान राजपाल अरोरा जी ने दान की महत्ता पर संचिप्त में बताया। कार्यक्रम मे विद्यालय की आचार्या श्रीमती हेमलता दिवेदी जी ने सभी का आभार किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी आचार्य आचार्या उपस्थित रही।