देवरिया : भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा का दूसरा दिन

देवरिया। भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 13 मार्च 2023 से वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हुई। मंगलवार 14 मार्च 2023 को वार्षिक परीक्षा का दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन के परीक्षा मे कक्षा षष्ठ का संस्कृत, सप्तम का नैतिक और शारीरिक, अष्ठम का हिंदी एवं नवम का नैतिक और शारीरिक का पेपर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा मे सभी बहने सम्मलित रही। परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव जी ने सभी बहनों को शांतिपूर्वक पेपर संपन्न करने का सुझाव दिया।