अयोध्या: सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा की एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

अयोध्या। मां किशोरी देवी बैजनाथ सरस्वती शिशु मंदिर मीरपुर में आज दिनांक 7-01-2023 को सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा की विद्यालय स्तर पर भैया बहिनों की तैयारी कराने वाले आचार्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 15 आचार्य/आचार्या एवं प्रधानाचार्य ने सहभाग किया। जिसमें बताया कि सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा से होता है बच्चों की प्रतिभा का विकास होता है। कार्यशाला में प्रतिभा खोज परीक्षा का उद्देश्य, प्रश्न पत्र की संरचना, तैयारी कैसे कराएं आदि विषयों पर चर्चा हुई। कार्यशाला में श्रीमान राजकुमार सिंह प्रदेश निरीक्षक, मिथिलेश कुमार अवस्थी, सह प्रदेश निरीक्षक उपस्थित रहें। सभी अधिकारियों एवं आचार्यों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान अरूण तिवारी जी ने किया।