गोरखपुर : संत रविदास स. शि. मं. माधवपुर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन हुआ सम्पन्न
गोरखपुर। संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुर में 5 फरवरी 2022 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमान रविशंकर खरे जी द्वारा ज्ञान दायिनी मां शारदे के पूजन किया गया।
इस अवसर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुर्य कुमार सिंह जी ने भैया/बहनों को कार्यक्रम का महत्व विस्तार पूर्वक बताया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान शुकदेव पाण्डेय जी के निर्देशन में हुआ। मां सरस्वती के वंदन से शुभारंभ कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की आरती से हुआ। इस अवसर पर सभी आचार्य बन्धु/भगिनी एवं कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के भैया/बहन उपस्थित रहे।