लखीमपुर: सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायाँ खीरी के सभागार में प्राप्त हुआ सम्भाग निरीक्षक जी का पाथेय 

लखीमपुर: सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायाँ खीरी के सभागार में प्राप्त हुआ सम्भाग निरीक्षक जी का पाथेय 
लखीमपुर: सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायाँ खीरी के सभागार में प्राप्त हुआ सम्भाग निरीक्षक जी का पाथेय 

लखीमपुर। सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायाँ खीरी के सभागार में सम्भाग निरीक्षक सुरेश सिंह जी का पाथेय आचार्यों व भैया बहनों को प्राप्त हुआ। विद्या भारती विद्यालय में सीतापुर सम्भाग (लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, गोण्डा बहराईच, श्रावस्ती) के श्री सुरेश सिंह द्वारा वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन  परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। परिसर में लगे इण्टरलाकिंग तथा वार्षिक आय-व्यय लेखा का प्रधानाचार्य राजेन्द्र देव त्रिपाठी के आग्रह पर इनका भी निरीक्षण किया। विद्यालय के सभी आचार्य और कर्मचारी उपस्थित रहें।  

गृह परीक्षा में षष्ठ से नवम तथा एकादश कक्षा के 464 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। आचार्यों की बैठक में मचं संचालन, समर्पण, विद्याभारती के सिद्धान्तों का क्रियान्वयन, अभिभावक सम्पर्क, परीक्षाफल, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन, विभागीय सत्यापन, ग्रीष्मावकाश गृहकार्य और नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम पर मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य जी ने की। माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से बैठक प्रारम्भ की गयी। परिचय गणित प्रवक्ता पीतेश कुमार मौर्य ने कराया। कल्याण मंत्र से बैठक का समापन किया गया।