विद्या मन्दिर देवरिया खास में अभिभावक ने किया आर.ओ. प्लान्ट का दान

विद्या मन्दिर देवरिया खास में अभिभावक ने किया आर.ओ. प्लान्ट का दान

देवरिया। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मन्दिर देवरिया खास में 15 मार्च 2023 को विद्यालय के एक अभिभावक श्री किशोर राम चैरसिया अपने प्रेरणा श्रोत श्री भारत भूषण की स्मृति मे विद्यालय में बच्चों को शुद्व पेय जल की उपलिब्धता सुनिश्चित कराने के क्रम में एक आर. ओ. प्लान्ट दान किया है। जिसका लोकार्पण डा0 संजीव शुक्ला, संचालक देवरिया कसया सहकारी बैंक के कर- कमलो द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक सम्पन्न किया गया। 

आचार्य पण्डित विश्वजीत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। लोकार्पण के पश्चात श्री संजीव शुक्ला ने कहा कि शुद्व पेय जल आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है अशुद्व पेय जल से होनी वाली कई बीमारियों का बचाव शुद्व पेय जल के उपयोग से किया जा सकता है। यह आर0 ओ0 प्लान्ट विद्यालय में पढ़ने आने वाले हमारे नौनिहालों को शुद्व पेय जल उपलब्ध करायेगा। 

इस अवसर पर  विद्यालय प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रबन्धक श्री मुन्नीलाल शर्मा, प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्व सिंह , श्री भानू प्रताप त्रिपाठी , श्री माधव शरण पाण्डेय, आनन्द कुमार पाठक , सिन्टू उपाध्याय , धर्मेन्द्र कुमार गौड़, अमरेन्द्र उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख आचार्य श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने दी।